Monday, February 23, 2015

लापरवाह दोस्तों को मैसेज करने से बेहतर है,
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

.
.
.
.
.
.
.
.
कुत्ते को पत्थर मार लो।
कम से कम जवाब तो देता है।
😒😒

लड़कियां भी अजीब होती हैं,
तैयार होने के लिए पार्लर जाती हैं और...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

.
.
.
.
.
पार्लर जाने के लिए भी तैयार होती हैं।
😛😛

लोगों को पता नहीं कैसे सच्चा प्यार मिल जाता है...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
हमें तो सुबह पलंग के नीचे उतारी चप्पल नहीं मिलती।
😝😝

कौन कहता है कि सिर्फ मोहब्बत में ही दर्द होता है,
कमबख्त....
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
अपनी तो दरवाज़े में ऊँगली आ जाये तो भी जान निकल जाती है....।
😭😭

जब तक जिंदा हूँ मैसेज करता रहूँगा,
जिस दिन ना करूँ समझ लेना...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
कि अगले दिन करूँगा।
और क्या....मार दो जालिमो अभी मेरी  ऊमर ही क्या हुई है जो मैं मरुँ?
😁😁

अगर आप कहीं जल्दी में जा रहे हों और 'काली बिल्ली' आपके आगे से गुज़र जाये तो इसका मतलब....
.
.
.
.
.
.







...







....
.
'काली बिल्ली' आपसे ज्यादा जल्दी में है।
😄😛😄

समोसा आलू से: जब मैं फ्राई होता हूँ तो तुम्हें ढक कर गरम तेल से बचा लेता हूँ, क्योंकि मैं तुमसे प्यार करता हूँ।
आलू: जब लोग तुम्हें फ्राई होने के फौरन बाद खाते हैं तो मैं उनका मुँह जला देता हूँ, क्योंकि मैं भी तुमसे प्यार करता हूँ।
.
.
.
.
.
.
.





















शिक्षा: इनकी प्रेम कहानी पर ना जायें;
समोसा ठंडा करके खायें

😃😀😃😀😃😝😜
🐸 एक शुरुआत ....

पहली सिगरेट हो या पहली 🍺 बियर....
कोई भी खरीदकर नहीं पीता
हमेशा कोई न कोई दानवीर हाथ में देकर बड़े प्यार से कहता है



पी कुछ नहीं होगा ।

😃😃😃
देश में चाहे किसी की भी सरकार चले पर एक
मुख्य सरकार हैं जो कभी नहीं बदलेगी ......
और वो हैं -
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
तीनो लोक की सरकार -
प्रधानमंत्री - विष्णु जी
गृह मंत्री - श्री ब्रह्मा जी
विदेश मंत्री - श्री महादेव जी
महीला एवं बालविकास मंत्री -
पार्वती माता जी
रक्षा मंत्री - हनुमान जी
वित्त मंत्री - लक्ष्मी माता जी
खाद्य मंत्री - माता अन्नपूर्णा जी
शिक्षा मंत्री - श्री सरस्वती माता जी
कृषि मंत्री - मेघराज जी
सिंचाई मंत्री - इंद्र जी
भूमि विकास मंत्री - विष्वकर्मा जी
स्वास्थ मंत्री - अश्विनी कुमार जी
सुचना और प्रसारण मंत्री - नारद जी....😂😀😀
"अगर किसी को भी मेरे मेसेजेज से शिकायत है या अच्छे नही लगते
तो आपको पूरा हक है कि अपना मोबाईल को अपने नज़दीकी दीवार पे
ज़ोर से मारकर तोड़ दें क्योंकि आपकी खुशी से बढ़कर और कुछ नही है मेरे
लिए...."
धन्यवाद...!
😜😜😝😝😝😜😉

No comments:

Post a Comment