Saturday, August 1, 2015

Thoughts of Modern Life

रोज भगवान को याद करते हो
पर कभी सोचा  है कि
किसी दिन भगवान  ने याद कर लिया तो..??
लेने के देने पड जायेंगे
😝😛😛😛😛😛😛😛😛

"काम ऐसे करो कि लोग आपको
.
.
किसी दूसरे काम के लिए
बोलें ही नहीं"
😂😂😜😝😃😃😃

आज के जमाने में सत्संग उसी संत का बढ़िया रहता है जिसके पंडाल में गर्म पोहा-जलेबी और अदरक वाली चाय मिले। वरना ज्ञान तो अब  वॉट्सएप पर भी बंटता है।
😃😃😃

जिस पुरुष ने आज के समय में बीवी, नौकरी, कारोबार और स्मार्टफोन के बीच में सामंजस्य बैठा लिया हो, वह पुरुष नहीं महापुरुष कहलाता है!
😃😃😃

आज सबसे बड़ी कुर्बानी वह होती है, जब हम अपना फोन चार्जिंग से निकाल कर किसी और का फोन लगा दें!
😃😃😄

“दुनिया में हर चीज मिल जाती है..
सिर्फ अपनी गलती नहीं मिलती”
😃😃😃

आसमान को छूने के लिऐ रॉकेट को भी "बोतल" कि जरूरत पडती है।
तो फिर इंसान क्या चीज है।
😃😃😃

आप कितने ही अच्छे काम कर लें, लेकिन लोग
उसे ही याद करते हैं, जो उधार लेकर मरा हो।
😃😃😃

यदि पेड़ों से wi-fi के सिगनल मिलते..
तो हम खूब पेड़ लगाते। अफसोस कि वे हमे आक्सीजन देते है
😃😃😃

आजकल माता-पिता को बस दो ही चिंताएं हैं।
इंटरनेट पर उनका बेटा क्या डाउनलोड कर रहा है और
बेटी क्या अपलोड कर रही है ।
😃😃😃

हर एक इंसान हवा में उड़ता फिरता है,
फिर भी ना जाने जमीन पर इतनी भीड़ क्यों है ।।
😃😃😃

जंगल में चरने गया बैल, दोस्तों के साथ पार्टी में बैठा पुरुष और ब्यूटी पार्लर में गयी महिला..
जल्दी वापस नहीं आते ।।
😃😃😃

जब आप किसी चीज को पूरी शिद्दत से पाने की ख्वाहिश या कोशिश करते हैं तो वह चीज
.
.
.
.
उसी शिद्दत से कुछ ज्यादा ही एटीट्यूड दिखाने लगती है।।
😜😛😝🙏🙏😄
 कुछ लोग तो इस गर्मी मे ऐसी हाय तोबा मचा रहे हैं ,
जैसे पिछली गर्मी
इन्होने स्विट्ज़रलेंड मे बिताई थी ।
😜😜
गर्मी पड़नी शुरू हो गई और लड़किया अभी से ही सुल्ताना डाकू बन के घुमने लगी
.
कभी कभी तो मालूम ही नही होता कि अपना शहर है या चम्बल का इलाका!
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
 लड़कियां स्कूटी चलाते समय मुँह तो ऐसे ढकती है मानो..
.
.
.
.
.
..
.
.
.
.
.
.
.
.
स्कूटी नही बल्कि कूड़ा उठाने वाली गाड़ी चला रही हो.
 😎Engineer, army officer,doctor, CA:-आज मेरे पास गाडी है.. बंगला है...नौकर-चाकर है...कार है....तुम्हारे पास क्या है??

👦शिक्षक - mere pass garmi ki chutti hai
😜😜😜😜😜😜
Dedicated to all teachers
 😜😜जिस देश में पब्लिक शोचालय का लोटा भी जंजीर से बांधना
पड़ता है
और करोड़ो का लेन देन करने वाली बैंक में 2 रूपये की पेन भी
रस्सी से बांधनी पड़ती हो,,,,
उस देश का भ्रष्टाचार मुक्त होना भी सिर्फ एक सपना ही
लगता है...


😜😜मेट्रो स्टेशन पर उतरते ही
जब 20-25 रिक्शा वाले
घेर के खड़े हो जाते हैं तो
कसम से
बड़ सेलिब्रिटी वाला फीलिंग आता है।

😜😜कोई दुनिया के सामने
कितना भी 😎स्टाइलिश
होने का दिखावा करे,
---
---
मगर अपने🏡 घर पे
जब🍋 आम की गुठली
खा रहा होता है तो
किसी जंगल के
आदिवासी से
कम नही लगता ........!!!

😜😜पेट्रोल कितना भी महंगा हो जाए क्या फ़र्क पड़ता
है..!
पहले भी 100 का डलवाते थे अब भी
100 का ही लेना है।S

No comments:

Post a Comment