Saturday, August 1, 2015

Love Letter of a Doctor

एक सुन्दर युवती

एक दवाईयों की

दुकान के सामने

काफी देर तक खडी थी।




भीड़ छटने का
इंतज़ार कर रही थी।




दुकान का मालिक
उसे शक की नजर से
घूर रहा था।






बहुत देर बाद
जब दुकान मे
कोई ग्राहक नही बचा,
तो
वह लड़की दुकान मे आयी।









एक सेल्समन को
धीरे से
एक किनारे बुलाया।















दुकान मालिक
अब और भी ज्यादा
चौकन्ना हो गया।




















लड़की ने
धीरे से
एक कागज़
सेल्समन की ओर बढायाg















धीरे से फुसफुसायी,
"भैया,

















मेरी
एक डॉक्टर के साथ
शादी तय हो गयी है।



गलत मत सोचो



आज "उनकी"
पहली चिठ्ठी आयी है।





थोडा पढ़कर
सुनायेंगे क्या ?
राइटिंग
समझ मे नहीं आ रही है.

No comments:

Post a Comment